4 जी के में अगर आपकेजमाने स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशानी वाली बात है। क्ना तो फाइल और ना ही कोई डॉक्यूमेंट जल्द डाउनलोड हो पाता है। हम आपको आज ऐसा ही ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आपके फोन का स्पीड बढ़ जाएगा।
फोन में करना होगा सेटिंग
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए हमें सेटिंग में बदलाव करना आवश्यक होगा। कुछ ऐसे फोन हैं जिसमें सिम कार्ड डालते ही सब कुछ सेट हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे फोन हैं जिसमें स्वयं सेटिंग करना होता है। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। इसके लिए फोर जी या एलटीइ चुनना होगा।
बदलना होगा एपीएन की सेटिंग्स
एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क एपीएन की सेटिंग करने के बाद ही हम इंटरनेट की गति को तेज कर सकते हैं। एपीएन का सेटिंग सही होना चाहिए। इसके लिए नेटवर्क सेटिंग में ही इसका ऑपशन होता है। जब हम टाइप करेंगे तो नीचे एपीएन टाइप लिखा होगा दिखेगा। उसे पर क्लिक करने के बाद डिफाल्ट लिखेंगे। उसके बाद ही एपीएन प्रोटोकॉल मे क्लिक करेंगे। फिर वहां आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओके का बटम दबाना है। ऐसे ही एपीएन रोमिंग प्रोटोकॉल पर क्लिक करेंगे और फिर आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन का क्लिक करके ओके करेंगे। उसके बाद सेटिंग सेव हो जाती है।
अनवांटेड फाइल को करें रिमूव
हमारे फोन में कई अनवांटेड फाइल भी होती है। उसमें से एक कैचे भी शामिल है। जो एंड्रॉयड फोन में ऑटोमेटिक जेनेरेट हो जाती है। इसे समय-समय पर हटाना अति आवश्यक है नहीं हो इंटरनेट का स्पीड स्वत: धीमी हो जाती है। अनवांटेड फाइल को हटाने से इंटरनेट की गति बढ़ जाती है।
अंत में करें ये उपाय
सब कुछ करने के बावजूद इंटरनेट की गति नहीं बढ़ती है तो फोन में कोई वीडियो प्ले करेंगे। उसके बाद अपने फोन से किसी परिचित को फोन करेंगे। उसके बाद इंटरनेट की गति धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। जब तक कॉल चलेगी इंटरनेट की गति कई गुना ज्यादा रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें